अखिलेश यादव की बेटी CAA के प्रदर्शन में गईं, फोटो हुई वायरल


Akhilesh Yadav canceled all public meetings to be held on May 10

 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की 14 वर्षीय बेटी टीना यादव की फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो गई है कि वह लखनऊ में हो रहे सीएए विरोधी रैली में भाग ले रही थीं.

टीना यादव रविवार को क्लॉक टॉवर में थीं, जहां सैकड़ों महिलाएं नागरिकता कानून के विरोध  कर रही थी.

समाजवादी पार्टी ने कहा है कि टीना यादव क्लॉक टॉवर पर टहलने गई थीं जो यादव निवास के करीब है. वहीं पर किसी ने उनके साथ एक सेल्फी क्लिक कर ली.

पार्टी ने अखिलेश यादव की बेटी की नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया है.

अखिलेश यादव ने पहले नागरिकता कानूनों में संशोधन के सरकार के कदम के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई थी.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने भी  सीएए के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को समर्थन दिया था और कहा कि जो लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं वे संविधान और प्रस्तावना के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.

उन्होंने यूपी पुलिस के खिलाफ संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और लखनऊ में संघर्ष के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला करने की कार्रवाई की मांग की थी.


ताज़ा ख़बरें