74 की उम्र में मां बनी ई मंगयम्मा, जुड़वा बच्चियों को दिया जन्म


andhra woman 74 gives birth to twins may be oldest ever first time mom

 

आंध्र प्रदेश के गुंटुर की 74 साल की एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टरों का मानना है कि यह नया विश्व रिकॉर्ड हो सकता है.

गिनीज विश्व रिकॉर्ड के मुताबिक पिछला रिकॉर्ड साल 2006 में 66 साल की स्पेन की एक महिला के नाम था.

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के द्रक्षारामम की ई मंगयम्मा ने गुंटुर के निजी अस्पताल में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के जरिए दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है.

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सनककयला अरुणा ने कहा कि मां और दोनों नवजात बच्चियां सुरक्षित और स्थिर हैं.

सनककयला अरुणा की ही देखरेख में सी-सेक्शन किया गया.

मंगयम्मा की 1962 में ई राजा राव से शादी हुई थी. शादी के पांच दशक बीतने के बाद तक मां न बनने पर उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन जब उनके एक पड़ोसी ने आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन के जरिए 55 की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया तो उनकी उम्मीद फिर से जगी और उन्होंने आईवीएफ आजमाया.

उन्होंने साल 2018 के नवंबर में डॉ अरुणा से मिलीं. वह साल 1999 से 2004 के बीच चंद्रबाबू नायडू कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री रह चुकी हैं.

मंगयम्मा आईवीएफ प्रक्रिया से गुजरी और इस साल जनवरी में गर्भधारण किया.


ताज़ा ख़बरें