शहीदों को कम से कम पांच करोड़ रुपये दिए जाएं: बीसीसीआई अध्यक्ष


bcci have to give five crore to the martyer

 

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने रविवार को प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय से अपील की है कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों के परिवार वालों को मदद के तौर पर कम पांच करोड़ रुपये दिए जाएं.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि शहीदों के बच्चे अगर आवेदन करते हैं तो सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी.

विदर्भ की सीनियर टीम ने भी घोषणा की कि वे अपने ईरानी कप ट्राफी जीत की पूरी इनामी राशि शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए दान करेंगे.

खन्ना ने सीओए पदाधिकारियों और राज्य इकाइयों को लिखे पत्र में कहा, “हम दुखी हैं और अपने साथी भारतीयों के साथ मिलकर घृणित पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हैं. शहीद सैनिक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना हैं.

खन्ना ने लिखा “मैं प्रशंसकों की समिति से आग्रह करता हूं कि बीसीसीआई को उपयुक्त सरकारी एजेंसियों के जरिए शहीद सैनिकों के परिवार के लिए कम से कम पांच करोड़ रुपये का योगदान देना चाहिए.

खन्ना ने साथ ही राज्य संघों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी अपील की कि वे इसमें खुले दिल से योगदान दें.

खन्ना ने साथ ही आग्रह किया है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले मैच और आईपीएल के पहले मैच से पूर्व शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाए.


ताज़ा ख़बरें