केन्द्र सरकार अनुच्छेद 371 को नहीं छूएगी: अमित शाह


No illegal migrant will be allowed to stay in India: Shah

 

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र पूर्वोत्तर को विशेष प्रावधान प्रदान करने वाले अनुच्छेद 371 को नहीं छूएगा.

अमित शाह ने गुवाहाटी पूर्वोत्तर परिषद के 68वें पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी प्रावधानों के संदर्भ में था जबकि अनुच्छेद 371 विशेष प्रावधानों के संदर्भ में है, दोनों के बीच काफी अंतर है.

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पूर्वोत्तर के लोगों को गलत जानकारी देने और गुमराह करने के प्रयास किये जा रहे है कि केन्द्र अनुच्छेद 371 को भी हटाएगा.’’

शाह ने आगे कहा, ‘‘मैंने संसद में स्पष्ट किया है कि ऐसा नहीं होने जा रहा है और मैं पूर्वोत्तर के आठ मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में फिर से यह कह रहा हूं कि केन्द्र अनुच्छेद 371 को नहीं छूएगा.’’

सरकार ने इससे यह साफ कर दिया है कि अनुच्छेद 371 को हटाने की उसकी कोई मंशा नहीं है. यह अनुच्छेद भारत के 11 राज्यों को विशेष प्रावधान प्रदान करता है जिसमें से छह पूर्वोत्तर राज्य हैं.

अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 371, 26 जनवरी 1950 से संविधान का हिस्सा हैं.


ताज़ा ख़बरें