‘जय श्री राम’ नहीं बोलने पर जलाने का आरोप, पुलिस का बयान बदलने का दावा


chandauli boy burnt suspicious conditions police probing matter

 

चंदौली जिले में एक नाबालिग ने ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने के बाद चार लोगों पर आग से जलाने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस का दावा है कि पीड़ित बार-बार अपना बयान बदल रहा है.

जिले के सैयदराजा इलाके के मोहम्मद खालिद (17) ने आरोप लगाया कि चार लोगों ने उसका अपहरण किया और 28 जुलाई को उसके ऊपर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर खालिद को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी अस्पताल भेजा गया.

पीड़ित करीब पचास प्रतिशत जल गया है.  उसने दावा किया है कि ‘जय श्री राम’ नहीं कहने पर उसे जलाया गया है.

हालांकि, चंदौली के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने लड़के के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह तीन बार अपना बयान बदल चुका है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पुलिस ने जब जिला अस्पताल में लड़के का बयान लिया तो वह विरोधाभासी बयान दिया. उसने अलग-अलग लोगों को अलग-अलग बयान दिया, ऐसा लगता है कि वह किसी के कहने पर अपना बयान बार-बार बदल रहा है.”

उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि जो लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


ताज़ा ख़बरें