चंद्रबाबू नायडू ने केजरीवाल से की मुलाकात


Chandrababu Naidu meets Kejriwal

 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात की है. लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा से पहले हुई इस मुलाकात को चुनाव बाद गैर एनडीए सरकार बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि आदमी पार्टी ने इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी इस दौरान मौजूद थे.

सूत्रों के अनुसार, नायडू और केजरीवाल के बीच चुनाव परिणाम के बाद के हालात, उस वक्त दोनों पार्टियों (तेदेपा और आप) की भूमिका आदि पर चर्चा हुई.

हालांकि आप का कहना है कि नायडू ने केजरीवाल से ‘शिष्टाचार भेंट’ की है.

गैर-बीजेपी गठबंधन बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने में जुटे तेदेपा अध्यक्ष नायडू इससे पहले माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से भी मिले चुके हैं.

सूत्रों ने बताया कि नायडू 17 मई को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने वाले हैं.


ताज़ा ख़बरें