सूडान में सैन्य विमान हादसे में बच्चों समेत 18 लोगों की मौत


Madhya Pradesh: Indore Airport declared international airport

 

सूडान में एक सैन्य विमान पश्चिमी दरफूर से उड़ान भरने के कुछ मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई.

एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि दो जनवरी को अल जिनीना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट के भीतर सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हाल ही में यहां के दो समूहों के बीच घातक संघर्ष के बाद यह विमान क्षेत्र में जरूरी सहायता पहुंचाने आया था.

प्रवक्ता आमेर मोहम्मद अल-हसन ने बताया कि दो जनवरी रात को एंतोनोव 12 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोग मारे गए.

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी.

अल जिनीना में अरब और अफ्रीकी समूहों के बीच झड़प हो रही रही. इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया.


ताज़ा ख़बरें