सीजेआई यौन उत्पीड़न मामला: 35 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया


CJI sexual harassment case: 35 protesters detained by police

  Wire

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत में अपनाई गई जांच प्रक्रिया के विरोध में मंडी हाउस पर विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहे 35 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. प्रदर्शनकारियों में 25 महिलाएं शामिल थीं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि विभिन्न महिला संगठनों द्वारा आयोजित प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. प्रदर्शनकारियों को मंदिर मार्ग पुलिस थाना ले जाया गया.

आठ मई को कनॉट प्लेस में प्रदर्शन कर रहीं 17 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था.

गोगोई को छह मई को सुप्रीम कोर्ट की आंतरिक जांच समिति से क्लीन चिट मिल गयी. जांच समिति को प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा लगाये गये आरोपों में ‘कोई दम नजर’ नहीं आया.

गोगोई को मिली क्लीन चिट पर आपत्ति जताते हुए कई प्रदर्शनकारियों मुख्यत: महिलाओं ने बैनर लेकर कनॉट प्लेस मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर सात के बाहर प्रदर्शन किया.

पुलिस ने बताया कि उन्हें जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिये कहा गया, लेकिन उन्होंने अपना प्रदर्शन कनॉट प्लेस में ही जारी रखा. इस संबंध में 17 महिलाओं को हिरासत में लिया गया और उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस थाना ले जाया गया. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

एक दिन पहले ही यहां सुप्रीम के बाहर प्रदर्शन कर रहे 55 प्रदर्शनकारियों अधिकतर महिला वकीलों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था.

सामाजिक कार्यकर्ता एनी रजा ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया तथा मौजूदा कानूनी नियमों को पूरी तरह से नकारना और इसका उल्लंघन मंजूर नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक मिसाल कायम करेगा जिसका आने वाले वर्ष में बहुत खतरनाक प्रभाव होगा.’’


ताज़ा ख़बरें