कांग्रेस नेता संजय सिंह ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया


congress leader sanjay singh quits party and resigns from rajya sabha

 

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में संकट की बात करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता और असम से राज्यसभा सांसद रहे संजय सिंह ने पार्टी और राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है.

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने संजय सिंह के इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है. 31 जुलाई को संजय सिंह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं.

समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ से बातचीत के दौरान 67 वर्षीय संजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी भी अतीत में जी रही है, जहां उसे भविष्य के बारे में कोई पता नहीं है.

संजय सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और अगर पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है,तो मैं भी उनके साथ खड़ा हूं. मैंने कांग्रेस पार्टी और राज्यसभा सांसद के तौर पर भी इस्तीफा दे दिया है.

सन् 1990 में संजय सिंह पहली बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित किए गए थे और साल 1998 में वे भारतीय जनता पार्टी के तरफ से लोक सभा में सांसद के तौर पर चुने गए थे.

हालांकि, संजय सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


ताज़ा ख़बरें