दिल्ली में चार नवंबर से लागू होगी ऑड-ईवन स्कीम, गडकरी ने बताया गैर-जरूरी


kejariwal will address c-40 summit through video conference

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कि राजधानी दिल्ली में चार से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी ताकि वायु प्रदूषण से निपटा जा सके.

केजरीवाल ने कहा कि सर्दियों के दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इस कदम से सर्दियों में प्रदूषण के स्तर में 10-13 प्रतिशत की कमी देखने को मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने इस प्रदूषण से निपटने के लिए सात सूत्री कार्य योजना का उल्लेख किया. इसके तहत लोगों को मास्क बांटे जाएंगे, सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है.

जानकारी देते हुए केजरीवाल ने बताया कि हर वार्ड में प्रदूषणकारी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए दो पर्यावरण मार्शल होंगे. हालांकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस कदम को गैर-जरूरी बताया और कहा कि इस कदम की आवश्यकता नहीं है.

इस योजना के तहत एक दिन ऐसे वाहन चलेंगे जिनकी नम्बर प्लेट के नम्बरों की आखिरी संख्या ईवन होगी. अगले दिन वह वाहन चलेंगे जिनकी नम्बर प्लेट के नम्बरों की आखिरी संख्या ऑड होगी.


ताज़ा ख़बरें