दुबई के शेख की पत्नी ने 271 करोड़ रुपये के साथ छोड़ा घर


dubai prince wife haya flee away and takes 271 crore rupees

 

दुबई के शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (69) की बेगम हया ने उन्हें छोड़ दिया है. खबरों के मुताबिक हया अपने बच्चों के साथ जर्मनी चली गई हैं और अब वो एक नई जिंदगी शुरु करना चाहती हैं.

खबरें है कि हया 271 करोड़ रुपये अपने साथ ले गई हैं.

शेख और प्रिंसेस हया के दो बच्चे हैं. एक 11 वर्षीय बड़ी लड़की जलीला और एक 7 वर्षीय लड़का जायेद.

45 वर्षीय हया इस साल फरवरी के महीने से सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं दी हैं. ऐसे में दोस्तों से आ रही खबरों के बाद माना जा रहा है कि वो अपने दोनों बच्चों के साथ जर्मनी चली गई हैं.

कहा जा रहा है कि हया ने पति से आधिकारिक तौर पर अलग होने के लिए तलाक की अर्जी दे दी है.

शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हैं. इसके साथ ही वो दुबई के अरबपति शासक भी हैं.

हया के जर्मनी में होने की खबरों के बाद शेख ने बर्लिन में अधिकारियों से पत्नी और बच्चों को वापस यूएई भेजने के लिए कहा था, लेकिन अधिकारियों ऐसा करने से इनकार कर दिया है.

खबरें हैं कि बर्लिन प्रशासन हया को पूरी सुरक्षा दे रहा है. हालांकि इसके चलते दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध खराब हुए हैं. हया के दोस्तों से खबरें मिली हैं कि वो जर्मनी गई हैं. हया का मानना था कि उन्हें यूके प्रशासन से सुरक्षा नहीं मिलेगी इसलिए उन्होंने जर्मनी को चुना.

शेख और हया के रिश्तों में तनाव तब और बढ़ गया था जब शेख ने अपनी बेगम पर दोखा देने के आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम पर कहा था कि “उसके साथ जाओ जिसके साथ तुम व्यस रहती हो.”

बीते साल शेख की एक बेटी सम्सा अल मकतूम ने भी रुपये लेकर घर छोड़ने की कोशिश की थी. वो अपने प्रयास में असफल रही थीं. सम्सा इसके बाद से नहीं देखी गई हैं, हालांकि परिवार के ओर से लगातार कहा गया है कि वो दुबई में सुरक्षित हैं.

(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से साभार)


ताज़ा ख़बरें