कर्नाटक में 15 सीटों पर उपचुनाव पांच दिसंबर को होंगे: चुनाव आयोग


ec reschedules bypolls to 15 seats in karnataka voting on december 5

 

कर्नाटक में 15 सीटों के उप चुनाव की तारीख की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने पांच दिसंबर की तारीख तय की है. परिणाम चार दिन बाद नौ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

26 सितंबर को चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई की वजह से चुनाव टाले गए हैं.

विधायकों ने तब के स्पीकर के आर रमेश के खिलाफ याचिका डाली थी जब उन्होंने इन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के बजाए 26 जुलाई को उन्हें मौजूदा विधानसभा की अवधि के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था.

विधायकों के इस्तीफे की वजह से कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई और इसने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार का मार्ग प्रशस्त किया.

एक तरफ जहां विपक्ष ने चुनाव टालने पर चुनाव आयोग से सवाल किए वहीं मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इसका स्वागत किया.

पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 64 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी. महाराष्ट्र और हरियाणा में एक ही दिन यानी 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को चुनाव परिणामों की घोषणा होगी.


ताज़ा ख़बरें