हमले के लिए कश्मीर की जनता नहीं जिम्मेदार: फारुख अब्दुल्ला


detention period of Farooq Abdullah increased for three more months

 

देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरी लोगों के प्रति दुर्व्यवहार की खबरों के बीच नेशनल कॉन्फेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि पुलवामा हमले के लिए कश्मीर की जनता जिम्मेदार नहीं है.

अब्दुल्ला ने इस तरह की घटनाओं के लिए परिस्थितियों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दे का राजनीतिक समाधान नहीं निकलता तब तक इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी.

अब्दुल्ला ने घाटी के बाहर कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों पर कथित हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी की हमले में कोई भूमिका नहीं है.


नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने जम्मू में फंसे कश्मीरी लोगों के एक समूह को संबोधित करते हुए ये बात कही. ये लोग शुक्रवार को शहर में कर्फ्यू लगने के बाद उनके घर के पास एक मस्जिद में रह रहे हैं.

हमले के बाद गृह मंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा,‘‘ मैनें बैठक में कहा था कि इसमें हमारी गलती नहीं है बल्कि आपकी गलती है क्योंकि आपने हमारी आकांक्षओं को पूरा नहीं किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप हमारे बच्चों को निशाना बना रहे हैं और हमारी समस्या को बढ़ा रहे हैं. हम बुरे हालात में फंसे हुए हैं और जो हुआ है उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं क्योंकि ऐसे संगठनों से हमारा कोई संबंध नहीं है.’’

पुलवामा हमले के बाद देश के कई हिस्सों से कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों पर हमले की खबरें आ रही हैं. हालांकि सीआरपीएफ समेत तमाम संगठनों ने कश्मीर निवासियों के साथ खड़े होने की बात कही है.


ताज़ा ख़बरें