शाहीन बाग में एक शख्स ने गोलियां चलाईं, पुलिस ने हिरासत में लिया


gunshot in shaheen bagh police captured attacker

 

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन स्थान के पास एक शख्स ने फायरिंग की. पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि शख्स ने हवा में गोलियां चलाईं और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया.

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शख्स ने लोगों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोलियां चलाने वाला आरोपी कह रहा है कि इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी. उसने अपना नाम कपिल गुज्जर और खुद को गांव दल्लूपुरा का निवासी बताया है.

इससे पहले 30 जनवरी को एक हमलावर ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजघाट तक मार्च निकालने की तैयारी कर रहे छात्रों पर गोली चलाई थी. इस घटना में विश्वविद्यालय का एक छात्र शादाब नजर घायल हो गया था. पुलिस ने हमलावर को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है.


ताज़ा ख़बरें