महाराष्ट्र में रसायन फैक्टरी में विस्फोट में सात लोगों की मौत


in maharashtra palghar chemical factory blast death toll rises to 7

 

महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर में शनिवार शाम एक रसायन फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में सात लोग मारे गए हैं.

पुलिस अधिकारी की जानकारी के मुताबिक फैक्टरी कोलवाडे गांव में स्थित है और यह विस्फोट शाम करीब 7 बज कर 20 मिनट पर हुआ. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसे 15 किमी दूर तक सुना गया. विस्फोट के कारण आसपास के कुछ इलाकों में खिड़कियों के शीशे टूट गए.

अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट अंक फार्मा के निर्माणाधीन संयंत्र में हुआ.

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में सात लोग मारे गए. मलबे से घायल लोगों को निकाला जा रहा है.

विस्फोट के बाद आग लग गई जिस पर काबू पा लिया गया है.

अंक फार्मा कोलवाडे स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकट परिजन के लिए पांच लाख रूपये की सहायता की घोषणा की है.

इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दल को बचाव अभियान के लिए बुलाया गया है.


Big News