पीलीभीत में ग्रामीणों ने बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला


in pilibhit people lynched tigress

 

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइग रिजर्व के पास गांव वालों ने एक बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जहां ग्रामीणों ने कहा कि जब वे खेतों में काम कर रहे थे तब बाघिन ने उनके ऊपर हमला किया, वहीं वन विभाग का कहना है कि घटना तब हुई जब तमाम चेतावनियों के बाद एक युवक ने बाघों के प्रतिबंधित निवास स्थान में घुसपैठ की.

पूरणपुर तहसील के मटेना गांव के एक ग्रामीण ने इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. इस ग्रामीण ने बाघिन के ऊपर किए जा रहे हमले को सही ठहराने के लिए टिप्पणी भी की. उसने कहा कि यह हमला बाघिन द्वारा पहले एक युवक पर किए गए हमले के जवाब में है.

ग्रामीणों के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम में बाघिन ने नौ ग्रामीणों को घायल कर दिया. हालांकि, पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि यह आंकड़ा संदेहास्पद है क्योंकि प्रथम दृष्टया सबूतों से पता चलता है कि बाघिन ने एक बार में इतने लोगों पर हमला नहीं किया.

वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिवीजनल फॉरेस्ट अधिकारी नवीन खंडेलवाल ने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक शख्स बाघिन के पास गया और भयभीत बाघिन ने उसके ऊपर हमला कर दिया.

उन्होंने कहा, “जब युवक ने चिल्लाना शुरू किया, गांव वाले उसे बचाने के लिए. लगभग 43 लोग लाठी और भालों के साथ जंगल में घुस गए और उन्होंने बाघिन पर हमला कर दिया. इससे बाघिन बुरी तरह घायल हो गया.”


ताज़ा ख़बरें