जन्म से आपस में जुड़ी दो बहनों को मिला अलग-अलग मतदान का अधिकार


Independent voting rights got two women linked with birth

 

जन्म से सिर से आपस में जुड़ी दो युवतियों को दो अलग-अलग व्यक्तियों के तौर पर मतदान का अधिकार प्रदान किया गया है.  राजधानी पटना निवासी दोनों बहने अलग-अलग मतदान कर सकेंगी.

सबाह और फराह (23) आपस में जुड़ी जुड़वा हैं जो शहर के समनपुरा क्षेत्र में रहती हैं. वह अपना वोट अपनी-अपनी पसंद से डालेंगी. 2015 के विधानसभा चुनाव में दोनों के नाम एक ही मतदाता पहचान पत्र पर थे और इसलिए उनका एक ही वोट माना गया था.

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि जुड़वा को उनकी शारीरिक स्थिति के चलते उनकी अलग-अलग पहचान से वंचित नहीं किया जा सकता. उनका दिमाग अलग अलग है, अलग-अलग विचार और पसंद हैं. इसलिए बाद में उन्हें अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र जारी किये गए हैं और gaउन्हें बारी बारी से वोट डालने की इजाजत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि दोनों को एक ही मतदाता के तौर पर इसलिए माना गया क्योंकि मतदान गोपनीय होना चाहिए और जब कोई मतदान कर रहा हो तो वहां कोई मौजूद नहीं होना चाहिए. यद्यपि ये जुड़वा आपस में इस तरह से जुड़ी हैं, उनके सिर इस तरह से आपस में जुड़े हैं कि वे हमेशा विपरीत दिशा में देखेंगी. इसलिए इसमें अधिक समस्या नहीं होनी चाहिए.

पटना साहिब सीट पर अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है.

इन जुड़वा लड़कियों की कहानी हाल में चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हैशटैग चुनावकी कहानियां से साझा की थी.

दोनों को शल्यक्रिया के जरिये अलग करने के बहुत प्रयास किये गये लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद इसे जटिल ऑपरेशन बताया था. बाद में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को दोनों बहनों को पांच हजार रुपये महीना देने का निर्देश दिया था जिसे बाद में बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया था.


ताज़ा ख़बरें