इंडोनेशिया की राजधानी में बाढ़ आने से 18 लोगों की मौत, हजारों फंसे


indonasia capital jakarta hit with flood almost 18 people are dead

 

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भीषण बाढ़ के कारण नए साल का जश्न गम में तब्दील हो गया और इसके कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और हजारों अन्य लोग विस्थापित हो गए.

प्राधिकारियो ने बताया कि बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है और एक हवाईअड्डे को भी बंद करना पड़ा.

राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अगुस विबोवो ने गुरुवार को बताया कि मानसून की बारिश और उफनती नदियों की वजह से कम से कम 169 इलाके जलमग्न हो गए. जकार्ता के बाहरी जिलों बोगोर एवं दीपोक जिलों में भूस्खलन हुआ.

एजेंसी ने मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है या वे लापता हैं.

एजेंसी की ओर से जारी वीडियो और तस्वीरों में पानी में तैरती कारें दिखाई दे रही हैं.

विबोवो ने बताया कि बाढ़ के कारण हजारों घर और इमारतें डूब गईं और प्राधिकारियों को बिजली और जलापूर्ति रोकनी पड़ी.

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर बाढ़ के पानी के आठ फुट ऊपर तक पहुंच जाने के कारण 31,000 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रयगृहों में शरण लेनी पड़ी.

नागर विमानन के महानिदेशक पोलाना प्रमेस्ती ने बताया कि बाढ़ से जकार्ता हलीम पेरडानाकुस्माह घरेलू हवाईअड्डे का रनवे डूब गया और अधिकारियों को इसे बंद करना पड़ा.


ताज़ा ख़बरें