ईरान ने अमेरिका के साथ युद्ध की संभावनाओं से किया इनकार


india should not have joined us sanctions says iran

 

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने अमेरिका के साथ युद्ध की संभावना से इनकार किया है. यह जानकारी उनकी अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है.

सरकारी अधिकारियों को दिए एक भाषण में खामेनी ने कहा कि तेहरान और अमेरिका के बीच जो हुआ वह एक सैन्य मुठभेड़ के बजाय वादों की परीक्षा थी.

खामेनी डॉट आइआर वेबसाइट ने उनके हवाले से कहा है कि कोई युद्ध नहीं होने जा रहा है. ना तो हम और ना ही वह (अमेरिका) युद्ध चाहता है. वे जानते हैं कि यह उनके हित में नहीं है.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उस खबर को खारिज कर दिया कि वह ईरान पर दबाव बनाने के लिए 1,20,000 सैनिकों को भेजने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने भविष्य में सैनिकों को भेजने से इनकार नहीं किया.

ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है यह फर्जी खबर है.’’ न्यूयार्क टाइम्स में एक खबर आई थी कि व्हाइट हाउस ईरान की सरकार पर दबाव बढ़ाने की अपनी मुहिम के तहत 1,20,000 सैनिकों को उस क्षेत्र में भेजने पर विचार कर रहा है.

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ क्या मुझे ऐसा करना चाहिये ? लेकिन अभी हमने इसके लिए योजना नहीं बनायी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम इस पर योजना नहीं बना रहे. अगर हमने ऐसा किया तो कहीं अधिक सैनिक भेजेंगे.’’

उधर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी मंगलवार को कहा कि अमेरिका ईरान से युद्ध नहीं चाहता. हालांकि उन्होंने कहा कि तेहरान पर दबाव बनाकर रखा जाएगा.


ताज़ा ख़बरें