इजराइल ने किया यूएन के फलस्तीन दौरे का विरोध


israel opposes un council visit to palestinian territories

 

इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की फलस्तीनी यात्रा को लेकर विरोध जताया है. इजराइल नहीं चाहता कि यूएन के अधिकारी फलस्तीन की यात्रा करें.

इससे पहले कुवैत और परिषद के कुछ अन्य सदस्य देशों ने सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव रखा था कि यूएन के शीर्ष अधिकारी फलस्तीनी क्षेत्र का दौरा करें. इस दौरे का मकसद इस क्षेत्र में जमीनी हालात का जायजा लेना था.

इजराइल में सुरक्षा परिषद में इस प्रस्ताव का विरोध किया. ये जानकारी कुवैत की तरफ से सामने आई है.

इससे पहले इजराइल ने वेस्ट बैंक के एक शहर हेब्रोन से अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को हटाने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद इजराइल की काफी आलोचना हुई थी.

कुवैत और कुछ अन्य देश चाहते हैं कि सुरक्षा परिषद वेस्ट बैंक के इस क्षेत्र का दौरा करे जिससे इजराइल की हकीकत सामने आ सके.


बुधवार को हुई बैठक के दौरान परिषद के अध्यक्ष ने दौरे के प्रस्ताव को लेकर इजराइल और फलस्तीन से हुई वार्ता के बारे में सदस्य देशों को बताया. इस वार्ता से लौटने के बाद कुवैत के राजदूत मंसूर अल ओतैबी ने पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी.

इजराइली सैन्य बलों पर अक्सर आरोप लगते रहते हैं कि वे फलस्तीनी क्षेत्र में आम नागरिकों पर अत्याचार करते हैं. इस क्षेत्र में भूभाग को लेकर इजराइल और फलस्तीन के बीच काफी लंबा विवाद है.


ताज़ा ख़बरें