जेपी नड्डा बने बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष


j p nadda will be new president of bjp

 

जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे अब अमित शाह की जगह लेंगे. नड्डा को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था.

जेपी नड्डा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की दौड़ में थे. उस समय अमित शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था.

शाम में हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के बाद उन्हें बीजेपी का नया अध्यक्ष चुना गया. प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

इससे पहले जब अमित शाह को देश का गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, तब से ही बीजेपी के नए अध्यक्ष के बारे में चर्चा जोरों पर थी.

जेपी नड्डा 2012 से ही राज्यसभा सांसद हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. हिमाचल प्रदेश में उनकी राजनीतिक सक्रियता काफी रही है. वे बीजेपी की तरफ से हिमाचल प्रदेश में तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का करीबी माना जाता है.

जेपी नड्डा को बधाई देते हुए राजनाथ सिंह ने ट्वीट भी किया.


ताज़ा ख़बरें