जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को देश छोड़ने से ठीक पहले रोका गया


jet airways founder naresh goyal stopped from flying out of india

 

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को और उनकी पत्नी अनीता गोयल को विदेश जाने से रोक लिया गया. इन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से ठीक पहले रोका गया. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ”गोयल को विदेश जाने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.”

मुंबई में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ईके 507 उड़ान से लंदन जा रहे थे. उन्हें देश छोड़ने से रोक दिया गया.’’

जेट एयरवेज के एक सूत्र ने बताया कि दोनों चार बड़े सूटकेस के साथ यात्रा कर रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक, ‘‘सारे सूटकेस अनीता गोयल के नाम से थे. ये सूटकेस भी विमान से उतार लिये गए जिससे उड़ान में एक घंटे से अधिक की देरी हुई.’’

उड़ान दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होनी थी. दोनों को उतारने के बाद विमान ने शाम पांच बजे के बाद उड़ान भरी.

नरेश गोयल से इस बारे में प्रतिक्रिया के लिये संपर्क नहीं किया जा सका है. एमिरेट्स की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार, नरेश गोयल बंद हो चुकी कंपनी जेट एयरवेज के बारे में विमानन कंपनी एतिहाद और हिंदुजा समूह के कार्यकारियों के साथ बैठक करने के लिए जा रहे थे.

जेट एयरवेज का परिचालन नकदी संकट के कारण 17 अप्रैल से बंद है. इस एयरलाइन पर करीब 15,000 करोड़ रुपये की देयता है.

पिछले सप्ताह हिंदुजा समूह ने कहा था कि वह जेट एयरवेज में निवेश करने के अवसर का मूल्यांकन कर रही है.

पिछले महीने जेट एयरवेज के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष किरण पावसकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखी थी. कई महीनों से कर्मचारियों का वेतन नहीं देने के लिए गोयल, अन्य निदेशकों और जेट एयरवेज प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के पासपोर्ट जब्त करने का आग्रह किया गया था.

नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने मार्च में जेट एयरवेज के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था. नरेश गोयल ने 26 साल पहले जेट एयरवेज की स्थापना की थी.


ताज़ा ख़बरें