जामिया, जेएनयू में छात्रों पर ‘बर्बर हमले’ पर झारखंड विधानसभा ने चिंता व्यक्त की


Jharkhand assembly expresses concern over 'barbaric attack' on students in Jamia, JNU, BJP walkout

 

झारखंड विधानसभा ने बीजेपी के जबर्दस्त विरोध के बीच प्रस्ताव पारित कर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में छात्रों पर कथित बर्बर हमले एवं आक्रमण पर चिंता व्यक्त की है.

विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इस सिलसिले में प्रस्ताव पेश किया जिसका बीजेपी के सभी सदस्यों ने ने जबर्दस्त विरोध किया.

बीजेपी विधायक इस प्रस्ताव के विरोध में अध्यक्ष के आसन के सामने भी आ गए, लेकिन उनके विरोध को दरकिनार कर जब सत्ताधारी पक्ष ने बिना किसी चर्चा के इस प्रस्ताव को पारित कराने की कोशिश की तो बीजेपी के सभी सदस्यों ने वरिष्ठ बीजेपी विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और वे सदन से बाहर चले गए.

बीजेपी विधायकों के बहिर्गमन के बाद सदन ने बिना किसी चर्चा के ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जिसमें कहा गया कि सदन इन बर्बर हमलों और आक्रमणों पर अपनी चिंता व्यक्त करता है.

प्रस्ताव में कहा गया कि यह सदन अपनी इस चिंता से भारत सरकार को अवगत कराने का प्रस्ताव पारित करता है.


ताज़ा ख़बरें