जेएनयू शिक्षक संघ ने HRD मंत्रालय से कहा, माहौल अकादमिक गतिविधियों के अनुकूल नहीं


jnuta to hrd we don't feel safe in campus

 

जेएनयू शिक्षक संघ ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कहा है कि वे कैंपस में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं और कैंपस का माहौल किसी भी तरह की अकादमिक गतिविधि के अनुकूल नहीं है.

यह बात जेएनयू शिक्षक संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कही. प्रतिनिधि मंडल ने वाइस चांसलर जगदेश कुमार को हटाने की अपनी मांग दोहराई.

जेएनयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डीके लोबियाल ने मंत्रालय के अधिकारियों से कहा, ‘हम कैंपस में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, माहौल अकादमिक गतिविधियों के लिए अनुकूल नहीं है. हिंसा के बाद जो छात्र कैंपस से चले गए हैं, वो वापस आने से डर रहे हैं. हम पढ़ाना कैसे जारी कर सकते हैं.’

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 13 जनवरी से कक्षाएं शुरू होनी थीं लेकिन छात्रों और शिक्षकों के बॉयकाट के चलते ऐसा नहीं हो पाया.

जेएनयू शिक्षक संघ ने फीस बढ़ोतरी और पांच जनवरी को हुई हिंसा के साथ तमाम दूसरे मुद्दों को लेकर अकादमिक गतिविधियों में शामिल ना होने का आह्वान किया है.


Big News