ऑडियो टेप केस में बीएस येदियुरप्पा को हाई कोर्ट से राहत


karnataka audiotape bribery case kalburagi hc bench passes interim order staying the investigation

 

विपक्षी पार्टी के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को फिलहाल कर्नाटक हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने फिलहाल उनके खिलाफ जांच पर रोक लगा दी है.

ऑडियो टेप मामले में येदियुरप्पा और अन्य तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. येदियुरप्पा ने एक याचिका दायर की थी जिसमें उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है. कुमारस्वामी ने अपने दावे के समर्थन में एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया था.

ऑडियो क्लिप में बीएस येदियुरप्पा और जेडीएस विधायक नगनागौड़ा कांडकुर के बेटे शरना की बातचीत कर रहे हैं. इसमें येदियुरप्पा उनके पिता को 25 लाख और मंत्री पद देने का प्रस्ताव दे रहे हैं.

याचिका की सुनवाई जस्टिस पीजीएम ने की और निर्णय को रिर्जव कर लिया गया.

उन्होंने एक अंतरिम आदेश सुनाया, जिसमें मामले की पुलिस जांच और आगे के फैसले को लंबित रखने की बात कही. साथ ही जस्टिस पीजीएम ने शरणागौड़ा को भी नोटिस जारी किया और कहा कि वह उनके समक्ष उपस्थित हों.


ताज़ा ख़बरें