दुर्घटनाओं के लिए अच्छी सड़कें हैं जिम्मेदार: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री


after poor performance in karnataka bypolls siddharamaiya resigns as clp leader

 

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री गोविंद कारजोल ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं के लिए पक्की और अच्छी सड़क जिम्मेदार हैं.

बुधवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पत्रकारों ने गोविंद से पूछा था कि यातायात नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि इतनी ज्यादा क्यों है जबकि खराब सड़क होने के कारण ज्यादा हादसे होते हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘हादसे के लिए बुरी नहीं बल्कि अच्छी सड़क जिम्मेदार है. अगर आप राजमार्गों को देखें तो पाएंगे कि वाहनों की रफ्तार बहुत तेज होती है. लगभग 100-120 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चलती हैं.’

हालांकि गोविंद ने कहा कि वह भी जुर्माने की बढ़ी हुई राशि से सहमत नहीं हैं. और राज्य कैबिनेट इस राशि को कम करने के लिए कोई न कोई फैसला जरूर लेगी.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि को बढ़ा दिया है. यह कदम संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद उठाया जा रहा है.

हालांकि कई राज्यों ने इसे लागू करने से पहले जुर्माने की राशि को कम करने का फैसला भी किया है.


Big News