बंगाल में एनआरसी को लेकर भय पैदा कर रही है बीजेपी सरकार : ममता


mamta banerjee agrees to live coverage of her meeting with agitating doctors

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनआरसी को लेकर बीजेपी ने भय का माहौल बना रखा है.

बनर्जी ने दावा किया कि इस वजह से राज्य में छह लोगों की मौत हो गई.

तृणमूल सुप्रीमो कोलकाता में व्यापार संघों की एक बैठक को संबोधित कर रही थीं जहां उन्होंने कहा कि वह राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू नहीं होने देंगी.

बनर्जी ने कहा, ‘‘एनआरसी बंगाल या देश के किसी भी हिस्से में नहीं होगा. असम में यह असम समझौते की वजह से हुआ.’’

असम समझौता 1985 में तत्कालीन राजीव गांधी सरकार और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के बीच हुआ था.

बनर्जी ने कहा, ‘‘ बंगाल में एनआरसी को लेकर भय पैदा करने वाली बीजेपी पर धिक्कार है. इसके कारण पश्चिम बंगाल में छह लोगों की जान चली गई. मुझ पर भरोसा रखिए. पश्चिम बंगाल में एनआरसी को कभी मंजूरी नहीं मिलेगी.’’

असम में हाल ही में प्रकाशित अंतिम राष्ट्रीय नागरिक पंजी में 19 लाख से ज्यादा लोगों के नाम शामिल नहीं हैं.

बीजेपी पर देश में ‘‘ लोकतांत्रिक मूल्यों को कमतर’’ करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र है लेकिन देश के कई अन्य हिस्सों में यह खतरे में है.’’

उन्होंने कहा कि बीजेपी रोजगार कम होने या भारत की अर्थव्यवस्था के नीचे जाने की बात नहीं कर रही, वह तो बस अपने राजनीतिक हितों को साधना चाहती है.

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण या उन्हें बंद किए जाने के खिलाफ 18 अक्टूबर को रैली निकाली जाएगी. मैं इसमें भाग लूंगी.’’

यादवपुर विश्वविद्यालय में 19 सितंबर की घटना का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की जनता ने देखा है कि एबीवीपी, बीजेपी ने विश्वविद्यालय में क्या किया, वे हर जगह सत्ता हासिल करना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री ने मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए उस पर केंद्र की बीजेपी नीत सरकार के आगे झुकने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया अपनी भूमिका नहीं निभा रही है. कुछ मीडिया संस्थानों को छोड़कर अधिकतर तो बीजेपी नीत सरकार के आगे झुक गए हैं.’’

वहीं पश्चिम बंगाल से बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह खुद एनआरसी के मुद्दे पर भय पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, ताकि हिंदुओं को भयभीत किया जा सके.

उन्होंने कहा, “ममता एनआरसी को लेकर हिंदुओं में भय पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. हमने साफ कहा है कि दूसरे देशों से आए सभी हिंदुओं को नागरिक (संशोधन) विधेयक के तहत नागरिकता दी जाएगी और उसके बाद घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी को लागू किया जाएगा.”


ताज़ा ख़बरें