टाइम्स स्क्वायर पर हमले की योजना के आरोप में बांग्लादेशी अप्रवासी गिरफ्तार


Man accused of planning terror attack on times square

 

अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर ग्रेनेड हमले की योजना बनाने के आरोप में एक बांग्लादेशी अप्रवासी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले आरोपी ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट और ओसामा बिन लादेन की कथित रूप से तारीफ की थी.

न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि 22 वर्षीय आशिक-उल-आलम को गुरुवार को गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ शुक्रवार को आरोप तय किए गए.

आरोपपत्र के अनुसार हाल ही में उसने अपनी आंखों की सर्जरी करवाई थी. आंखों की रौशनी कम होने की वजह से वह परेशान था. उसे डर था कि हमले के वक्त उसका चश्मा गिर गया तो शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी.

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी आव्रजक अमेरिका के क्वींस का रहने वाला था. उसने हमले के लिए न्यूयॉर्क शहर को चुना था.

आलम ने अपने बयान में कहा कि वह टाइम्स स्क्वायर पर हमले के लिए आत्मघाती जैकेट या एआर-15 राइफलों का इस्तेमाल करना चाहता था. उसने एक अंडरकवर एजेंट के साथ मिलकर कई जगहों की रेकी की थी. आलम ने कहा कि एक सफल हमला उन्हें ‘बड़ी हस्ती’ बना देगा.

आरोपपत्र के अनुसार आलम ने एक बड़े रॉकेट लांचर की मदद से न्यूयॉर्क के मैनहटन स्थित नए वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर को नष्ट करने की भी बात बताई है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक उसने ओसामा बिन लादेन की तारीफ करते हुए दावा किया कि उसका मिशन सफल रहा था. जिसमें हजारों अमेरिकी सैनिक मारे गए और युद्ध में अमेरिका के अरबों डॉलर खर्च हुए.


ताज़ा ख़बरें