बिहार के बेगूसराय में धर्म पूछकर मुस्लिम व्यक्ति को मारी गई गोली


man shot in begusarai after he reveals muslim identity

  ट्विटर

बिहार के बेगूसराय जिले के कुंभी गांव में एक व्यक्ति को रोककर उससे उसका नाम और धर्म पूछा गया. यह पता चलने पर कि वह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है तो उसे पाकिस्तान जाने को कहा गया और उसके बाद उसे गोली मार दी गई.

खबरों के मुताबिक ये घटना बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की है.

थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह वारदात कुम्भी गांव में रविवार को मोहम्मद कासिम (30) नामक एक फेरी वाले के साथ घटित हुई. उसने आरोपी की पहचान राजीव यादव के रूप में की है.

कासिम आजीविका चलाने के लिए डिटर्जेंट बेचने का छोटा व्यवसाय करते हैं. फिलहाल उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कासिम को आपबीती सुनाते हुए दिखाया गया है.

वीडियो में कासिम बता रहे हैं कि वह अपने व्यवसाय के सिलसिले में कुंभी गांव गए थे, तभी हमलावर ने उन्हें रोका और उनसे उनका नाम और धर्म पूछा.
नाम बताने पर हमलावर ने कहा, ”तुम एक मुसलमान हो. फिर यहां क्या कर रहे हो, तुम्हें तो पाकिस्तान जाना चाहिए. उसने अपनी पिस्तौल तान दी और गोली चला दी जो उनकी पीठ में लगी.’’

कासिम ने यह भी बताया कि हमलावर के पिस्तौल में केवल एक गोली थी और जैसे ही वह और गोली लोड करने लगा वह अपनी जान बचाकर भाग गए.

कासिम ने यह भी आरोप लगाया कि उनपर हमले के समय वहां कई अन्य राहगीर मौजूद थे, लेकिन कोई भी उनकी मदद और हमलावर को रोकने के लिए आगे नहीं आया .

थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपी राजीव यादव की तलाश जारी है.

इस बीच, सीपीआईएम नेता और बेगूसराय से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “बेगूसराय में एक मुस्लिम फेरीवाले को पाकिस्तान जाने की बात कहते हुए गोली मार दी गई. इस तरह के अपराधों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे तमाम नेता व उनके राग दरबारी दोषी हैं जो दिन-रात सियासी फ़ायदों के लिए नफ़रत फैलाते हैं. अपराधियों को सज़ा दिलाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.”


ताज़ा ख़बरें