प्रधानमंत्री मोदी की ‘एक देश, एक चुनाव’ मुद्दे पर बैठक से दूर रहेंगे कई विपक्षी नेता


many opposition leader will skip Modi’s ‘one nation one election’ meeting

 

केंद्र और राज्यों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर काफी समय से बहस चल रही है, लेकिन अब बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार इसको लेकर सक्रिय होती दिख रही है.

इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी दलों की बैठक बुलाई है. लेकिन कुछ विपक्षी नेताओं की इस बैठक से दूर रहने की संभावना है.

‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव पर ये बैठक आज संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी. फिलहाल अब तक डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और एनसीपी नेता शरद पवार के इस बैठक से दूर रहने की बात सामने आई है.

इसके अलावा विपक्ष के बाकी नेताओं का इस बैठक में शामिल होना सुनिश्चित नहीं है.

उधर लेफ्ट पार्टियों ने प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. वे इस बैठक में एक देश, एक चुनाव के प्रस्ताव का विरोध करेंगी.

इससे पहले इस मुद्दे पर बातचीत के लिए विपक्ष ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में एक बैठक की. हालांकि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होने के सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

जब इस बैठक के बारे में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आपको कल इस बारे में पता चल जाएगा.”

सोनिया इस मुद्दे पर सरकार के रुख को लेकर नाराज नजर आईं. उन्होंने कहा कि यूपीए और उसके सहयोगी इस बात को लेकर नाखुश हैं कि इस बैठक में सिर्फ उन पार्टी प्रमुखों को ही बुलाया गया है जिनका संसद में प्रतिनिधित्व है. यहां पर अपना प्रतिनिधि भेजने का कोई विकल्प नहीं छोड़ा गया है.

सोनिया गांधी ने कहा, “सभी लोग जो आज मिले हैं, बैठक में शामिल होने के मुद्दे पर अंतिम फैसले के लिए कल फिर मिलेंगे.” विपक्ष आज 10.30 बजे तमाम संसदीय मुद्दों पर बात करने के लिए फिर से बैठक करने जा रहा है.


ताज़ा ख़बरें