वैश्विक तापमान को कम करने के लिए सभी देशों को साथ आना होगा : मर्केल


modi govt moved to ammend environment assesment notification

 

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक तापमान को कम करने में प्रत्येक देश को भूमिका निभानी होगी क्योंकि यह पृथ्वी के जीवन का सवाल है.

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के 50वें सालाना सम्मेलन के मौके पर मर्केल ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में दुनिया वास्तव में एक अच्छी जगह बनी है.

जर्मनी की 65 वर्षीय नेता ने कहा कि शीत युद्ध खत्म हो चुका है, जर्मनी का एकीकरण हो चुका है और इसी समय दुनिया बहु ध्रुवीय दुनिया में तब्दील हुई है.

इस दौरान मर्केल ने कहा कि सवाल पृथ्वी के जीवन का है और वैश्विक तापमान 1.5 डिग्री नीचे लाना होगा. वैश्विक समुदाय को इसके लिए साथ काम करना होगा.

उन्होंने कहा, ” अब भी ऐसे समूह हैं जो यह सोचते हैं कि जलवायु परिवर्तन कोई अति आवश्यक चीज नहीं है. लोकतंत्र की तरह हमें उन्हें भी साथ लेकर चलना होगा.”


ताज़ा ख़बरें