मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: 11 लड़कियों की हत्या से जुड़े सबूत जुटा रही CBI


Muzaffarpur shelter home case: searching for clues to trace 11 ‘murdered’ girls, CBI tells SC

  ब्रजेश ठाकुर (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सीबीआई कथित रूप से 11 लड़कियों की हत्या और मामले के  मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ सबूत जुटा रही है.

ब्रजेश ठाकुर बिहार में मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न और बलात्कार का मुख्य आरोपी है. ठाकुर के खिलाफ दिल्ली की एक कोर्ट ने बलात्कार (376) और आपराधिक साजिश के अलावा पॉस्को अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भी आरोप तय किए हैं.

हत्या और लड़कियों के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के बारे में पुलिस को सबसे पहले बालिका गृह से छुड़ाई गई लड़कियों से पता चला था. गृह से बचाए गए बच्चों ने ठाकुर और मामले में अन्य आरोपियों पर 11 लड़कियों की हत्या का आरोप लगाया है.

सीबीआई जांच पर उठे रहे सवालों के बीच जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में 7वीं स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि बालिका गृह में एक ही समय में पर एक ही नाम की कई लड़कियां रह रही थीं. रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा, “शेल्टर होम के रजिस्टर से कुल 35 नाम सामने आए हैं. इन नामों से अलग-अलग समय पर एक ही नाम की कई लड़कियों के होने की जानकारी मिली है.”

सीबीआई ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि आगे की जांच के बाद अगली स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाएगी.

इसके अलावा एजेंसी ने बताया कि मामले में एक आरोपी गुड्डु पटेल ने उन्हें एक दफन करने वाली जगह की बारे में भी जानकारी दी है. सीबीआई ने बताया कि उस जगह की खुदाई के बाद हड्डियों के हिस्से मिले हैं.

सीबीआई फिलहाल मामले की जांच में हो रही देरी के लिए आलोचनाओं का सामना कर रही है. इस पर रिपोर्ट में कहा गया है कि ” आगे की जांच जारी है. ऐसे में ये कहना गलत होगा कि शुरुआती जांच के बाद हत्या और अन्य गंभीर कानूनी धाराओं के संबंध में जांच नहीं की गई. “


Big News