जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष का बयान- जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं


even widely spread Farm distress couldn't stop bjp from victory

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, थावर चंद गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं. उन्होंने भी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं रह गया है.

पीएम मोदी ने कहा, “अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली हैं और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है. 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की.

नरेन्द्र मोदी ने कहा, “हमें सबको साथ लेकर चलना है. घोर विरोधियों को भी देशहित में उन्हें साथ लेकर चलना है. इस प्रचंड बहुमत के बाद भी नम्रता के साथ लोकतंत्र की मर्यादाओं के बीच चलना है. संविधान हमारा सुप्रीम है, उसी के अनुसार हमें चलना है.”

पीएम ने कहा कि  दो से दोबारा होने की यात्रा में कई उतार चढ़ाव आए. हम दो थे, तब भी निराश नहीं हुए. अब दोबारा आए हैं तब भी न नम्रता छोड़ेगे, न विवेक को छोड़ेंगे, न हमारे आदर्शों को छोड़ेंगे, न हमारे संस्कारों को छोड़ेंगे.

उन्होंने कहा,  ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो 4-5 साल से पैसों कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है. ये उसके आशीर्वाद की विजय है.

पीएम ने कहा, आज तक कोई चुनाव ऐसा नहीं गया, जिसमें महंगाई मुद्दा न रही हो. लेकिन इस चुनाव में कहीं भी महंगाई पर बात नहीं हुई. उन्होंने कहा, पहले भ्रष्टाचार के नाम पर चुनाव लड़े गए. लेकिन इस चुनाव में कोई भी भ्रष्टाचार का दाग सत्ताधारी पार्टी पर नहीं लगा.

पीएम मोदी के शासन काल में राफेल डील में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा था.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल में मारे गए 80 कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी. अपने भाषण के दौरान बीजेपी चीफ अमित शाह ने बंगाल में मारे गए बीजेपी के 80 कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में कार्यकर्ताओं ने जान देकर पार्टी को मजबूत किया है.

अमित शाह ने कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाया. वहीं उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के महागठबंधन के बावजूद बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा कि जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं है.
अमित शाह ने कहा कि देश में 50 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि कोई दूसरी बार पूर्ण बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहा है.


Big News