असम : नागरिकता विधेयक के विरोध में पीएम मोदी को दिखाए गए काले झंडे


narendra modi was shown black flags in assam over citizenship amendment bill.

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुवाहाटी में दूसरे दिन भी कम से कम दो स्थानों पर नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में काले झंडे दिखाए गए.

राज भवन से हवाई अड्डे जा रहे मोदी को मचखोवा इलाके में असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (एजेवाईसीपी) के प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए.

इसके कुछ मिनट बाद ही छात्रों के एक समूह ने प्रधानमंत्री को उस वक्त काले झंडे दिखाए जब उनका काफिला जालुकबारी इलाके में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के पास से गुजर रहा था.

पुलिस ने दोनों समूहों के सदस्यों को हिरासत में ले लिया है.

इससे पहले मोदी को गुवाहाटी उतरने के बाद हवाई अड्डे से राजभवन के रास्ते में कम से कम चार स्थानों पर काले झंडे दिखाए गए थे.

जलुकबारी इलाके में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के करीब सैकड़ों छात्रों ने मोदी को काले झंडे दिखाए. वहीं ‘कृषक मुक्ति संग्राम समिति’ (केएमएसएस) और एजेवाईसीपी ने भी अदाबरी और फैंसी बाजार इलाकों में काले झंडे दिखाए.

‘ऑल असम स्टूडेंट यूनियन’ (आसू) के सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाए जब उनका काफिला उजान बाजार में महात्मा गांधी रोड पर आसू मुख्यालय के पास से गुजरा.

आठ जनवरी को लोकसभा में पारित हुआ नागरिकता (संशोधन) विधेयक, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान करता है. पूर्वोत्तर में कई संगठनों ने इस विधेयक का यह दावा करते हुए विरोध किया है कि विधेयक क्षेत्र के मूलनिवासियों के अधिकारों को कमतर कर देगा.


ताज़ा ख़बरें