126 घंटे तक लगातर नृत्य करके नेपाल की बंदना ने बनाया विश्व रिकार्ड


Nepalese bandana made world record by continuous dancing for 126 hours

  Nepali Sansar

नेपाल की किशोरी ने ‘किसी व्यक्ति द्वारा लंबे समय तक’ नृत्य का गिनीज विश्व रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज करने के लिए 126 घंटे तक लगातार नृत्य किया. यह उपलब्धि पहले एक भारतीय के नाम पर थी.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 18 वर्षीय किशोरी बंदना को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सम्मानित किया.

पूर्वी नेपाल में धनकुटा जिले की निवासी बंदना ने बताया कि उन्हें तीन मई को गिनीज रिकार्ड्स से आधिकारिक पुष्टि प्राप्त हुई है.

बंदना ने भारत की ‘के हेमलता’ द्वारा बनाये गये रिकार्ड को तोड़ा है. हेमलता ने 123 घंटे 15 मिनट लगातार नृत्य किया था.


ताज़ा ख़बरें