मानवाधिकार आयोग ने एचआईवी संक्रमित रक्त मामले में सरकार से जवाब मांगा


NHRC sent notices to the Centre and the Tamil Nadu in connection with contracting HIV contaminated blood supplied

 

तमिलनाडु में संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने के कारण 24 वर्षीय महिला को एचआईवी संक्रमण होने जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केन्द्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

एनएचआरसी ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दोषी के ख़िलाफ़ कार्रवाई, पीड़िता को राहत और उसकी काउंसलिंग सहित मामले की विस्तृत रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर देने को कहा है.

स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक आर मनोहरण ने कहा है कि गर्भवती महिला विरुधुनगर जिले के सत्तार में एक निजी क्लीनिक में जांच के लिए गई थी. वहां डॉक्टरों ने हिमोग्लोबिन की कमी बताते हुए खून चढ़ाने की सलाह दी.

आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसने रक्त के नमूनों की सुरक्षित देखरेख, एचआईवी जैसी बीमारियों का पता लगाने और सभी एहतियात के साथ तय मानदंडों के अनुरुप खून चढ़ाने के मामले को सामने ला दिया है.

आयोग ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव से कहा गया है कि वह सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से स्थिति रिपोर्ट मंगवाएं और छह सप्ताह के भीतर अपनी टिप्पणियों के साथ उसे आयोग को सौंपें.

वही इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह तीन जनवरी तक कार्रवाई और स्थिति रिपोर्ट दायर करें.


ताज़ा ख़बरें