पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य की हालत स्थिर


official says former chief minister of west bengal buddhadeb bhattacharjee's health is stable

 

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य की हालत स्थिर है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्हें सांस लेने में शिकायत के बाद बीती रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

75 वर्षीय भट्टाचार्य कुछ समय से क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पुलमोनरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित हैं.

उन्हें सीओपीडी बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार दोपहर को उनका रक्तचाप भी काफी कम था.

एक निजी अस्पताल की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘श्री भट्टाचार्य की हालत में काफी सुधार आया है. उनकी हालत अब स्थिर है. अब पैरामीटर बेहतर हैं.’’

उन्होंने बताया कि भट्टाचार्य के कई टेस्ट किए गए हैं. उनके साथ उनकी बेटी पूरी रात अस्पताल में रहीं.

अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों का आठ सदस्यीय दल उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री से अस्पताल में मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

राज्यपाल जगदीप धनखड़, वरिष्ठ माकपा नेता सुर्जय कांत मिश्रा और राबिन देब तथा कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य भी अस्पताल गए.

भट्टाचार्य साल 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. वह 2018 में अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से माकपा के पोलितब्यूरो, केंद्रीय समिति और राज्य सचिवालय से 2018 में हट गए.

वह अंतिम बार सार्वजिक रूप से तीन फरवरी को एक महारैली में ब्रिगेड परेड मैदान में यहां दिखाई दिए थे.


ताज़ा ख़बरें