बंद पड़े मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे पर फिर से परिचालन शुरू


operations resume at Mumbai airport’s main runway after four days

 

रनवे पर स्पाइसजेट के एक विमान के फिसल जाने के बाद बंद पड़े मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे पर उड़ान संचालन फिर से चालू हो गया है. भारी बारिश के बाद यह दुर्घटना हुई थी.

एक जुलाई को जयपुर से स्पाइसजेट का एक विमान जिसमें 167 यात्री सवार थे, लैंडिंग के समय रनवे से फिसलते हुए घास में चला गया था.

मुख्य रनवे बंद होने के कारण विमानों के परिचालन में दिक्कत आ रही थीं.

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि फंसे हुए विमान को हटाने के बाद शुक्रवार दोपहर 04.47 बजे विमान की उड़ान के लिए रनवे फिर से शुरू किया गया.

‘मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड’ के एक प्रवक्ता ने बताया कि रनवे में फंसे स्पाइसजेट के विमान को रात 11 बजकर 10 मिनट पर वापस रनवे पर खींच लिया गया था.

एक दिन में 1000 से भी ज्यादा विमानों का परिचालन देख रहे सिंगल रनवे के बंद होने की वजह से 300 फ्लाइटों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

ऐसी स्थिति में हवाई अड्डा अपने दूसरे रनवे से परिचालन कर रहा था, जिसमें मुख्य रनवे के 48 की तुलना में प्रति घंटे 35 विमान की आवाजाही को संभालने की क्षमता है.


ताज़ा ख़बरें