पाकिस्तानी सेना का विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त, 17 लोगों की मौत


pakistan military aircraft crash in rawalpindi

 

पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में सेना का एक छोटा विमान मंगलवार तड़के आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बचाव अधिकारी ने बताया कि इसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लोगों के घायल होने की खबर है.

बचाव कार्यों के प्रवक्ता फारुक बट्ट ने कहा, “एक छोटा विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक हमने 15 शव निकाल लिए हैं जिनमें 12 आम नागरिकों और पांच चालक दल के सदस्यों के हैं.”

पाकिस्तानी सेना का यह विमान सेना के मुख्यालय के पास स्थित एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

मौके पर मौजूद एक संवाददाता ने कहा कि मलबे और तबाह हुए घरों से अब भी धुआं उठ रहा है जबकि विमान के टुकड़े पास की छत पर पड़े नजर आ रहे हैं.

हालांकि दुर्घटना की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. सैन्य अधिकारियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है.

दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान का संपर्क टावर से टूट गया था. रॉयटर्स से हुई बातचीत के दौरान सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विमान इमारत के किनारे से टकराया और जिस ढांचे में यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह पूरी तरह से ढह गया. उन्होंने यह भी कहा कि मरने वालों कि संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि घायल हुए लोगों की हालत काफी नाजुक है.

विमानन सुरक्षा मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. पिछले कुछ सालों में विमानों और हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें अक्सर सुनने को मिल रही हैं.


ताज़ा ख़बरें