अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे वाले इलाके में यात्री विमान हादसे का शिकार


Passenger aircraft accident victim in Taliban occupied area in Afghanistan

  प्रतिकात्मक तस्वीर

अफगानिस्तान की आरियाना एयरलाइंस का एक यात्री विमान गजनी प्रांत में तालिबान के कब्जे वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर करीब 10 मिनट पर देह याक जि़ले में हादसे का शिकार हुआ. यह इलाका तालिबान के कब्जे में है.

प्रांतीय परिषद के दो सदस्यों ने भी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की.

गजनी प्रांत की पहाड़ियां हिंदूकुश पर्वतों की तलहटी में पड़ती हैं और वहां सर्दियों में जबर्दस्त ठंड पड़ती है.

इससे पहले साल 2005 में अफगानिस्तान में विमान हादसे का शिकार हुआ था. तब काम एयर की पश्चिमी हेरात से राजधानी जा रही उड़ान पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

देश में हुए युद्ध में कई विमान हादसे का शिकार हुए हैं.


ताज़ा ख़बरें