पेप्सिको ने बिना शर्त किसानों के ऊपर दर्ज सभी मुकदमे लिए वापस


PepsiCo to withdraw case against farmers

 

पेप्सिको कंपनी ने गुजरात के आलू किसानों पर बिना शर्त सभी मामले वापस ले लिए हैं. कंपनी ने कहा कि सरकार के साथ एक लंबी चर्चा के बाद किसानों के ऊपर से सभी मामले वापस लेने का निर्णय लिया गया है, कंपनी मामले के हल के लिए दूसरा रास्ता तलाशेगी.

इससे पहले पेप्सिको ने अप्रैल में कुछ किसानों पर आलू की उस किस्म की खेती करने को लेकर मुकदमा दायर किया जिसे विशेष रूप से कंपनी के लोकप्रिय लेज आलू चिप्स के लिए उगाया जाता है. कंपनी के इस निर्णय को लेकर सार्वजनिक स्तर पर काफी विरोध हुआ था.

पेप्सिको इंडिया ने एक बयान में कहा था कि सरकार के साथ चर्चा के बाद कंपनी ने किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस ले लेगी.

कंपनी ने बयान दिया था, ‘‘हम बीज संरक्षण से जुड़े सभी मुद्दों के दीर्घकालीन और सौहार्दपूर्ण समाधान के लिये उक्त चर्चा पर भरोसा कर रहे हैं.’’

बहुराष्ट्रीय कंपनी ने गुजरात के कुल 11 किसानों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. यह मुकदमा आलू की उस खास किस्म को कथित रूप से उपजाने को लेकर किया गया था जिस पर कंपनी पौध किस्म संरक्षण तथा कृषक अधिकार कानून, 2001 के तहत बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन का दावा कर रही थी.


ताज़ा ख़बरें