कॉन्सटेबल की गोली से पोलिंग ऑफिसर की मौत


policeman's stray bullet kills poll officer in bihar during 6th phase of loksabha election

  प्रतीकात्मक चित्र

बिहार के शिवहर जिले में होमगार्ड के कॉन्सटेबल की बंदूक से गलती से गोली चल जाने के कारण पोलिंग ऑफिसर की मौत हो गई. वही पूर्वी चंपारण में लोकसभा के छठे चरण के मतदान के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.

शिवहर की बूथ संख्या 272 पर शिवेंद्र कुमार नाम के इस व्यक्ति की ड्यूटी लगी थी. शिवेंद्र बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. शिवेंद्र को रविवार तड़के उस वक्त गोली लग गई जब कॉन्स्टेबल की राइफल गलती से चल गई और उनकी मौत हो गई.

शिवेंद्र को पेट में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें शिवहर जिला अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उन्हें मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

शिवहर के जिला मजिस्ट्रेट अरशद अजीज ने बताया कि कॉन्सटेबल की पहचान कटिहार जिले के सरजू दास के रूप में हुई है. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि अजीज ने मौत का चुनाव से सबंध होने से इंकार किया है.

अजीज ने कहा, “पोलिंग बूथ के बाहर सुबह 5.30 बजे कॉन्सटेबल अपनी बंदूक सेट कर रहा था. उसी वक्त अचानक से गोली चली और कुमार को जाकर लग गई. इस घटना का चुनाव से कोई लेनादेना नहीं है यह एक दुर्घटना है जो कॉन्सटेबल के हाथों हुई है और जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.”

वही दूसरी घटना में पिपराकोठी थाना के अंतर्गत खिजीपुरा निवासी 65 वर्षीय मतदाता विश्वनाथ शाह बूथ नंबर 260 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने गए थे जहां वो अचानक गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई.

पिपराकोठी के स्टेशन हाउस ऑफिसर अभिषेक रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टि ऐसा लगता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. उन्हें नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

बिहार के अन्य छह निर्वाचन क्षेत्र जहां रविवार को मतदान हो रहे हैं, वे हैं वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीवान, महाराजगंज और गोपालगंज.


ताज़ा ख़बरें