दो समुदायों में झड़प के बाद उत्तरी 24 परगना में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद


prohibitory orders internet shut after clashes in bengal district

 

पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिला में एक दुकानदार की अप्राकृतिक मौत के बाद तीन पंचायत इलाकों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. इन इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दत्तपुकुर, अमदंगा और देगांगा इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.

दत्तपुकुर में मंगलवार शाम एक दुकानदार असद उल इस्लाम का शव पास के क्लब में एक कमरे में लटाका मिला. जानकारी है कि इस्लाम ने क्लब के बाहर अपनी दुकान लगाई थी. एक महिला खरीदार से अनबन के बाद मौके पर पहुंचे क्लब के सदस्यों ने इस्लाम के साथ मार पीट की थी.

इस्लाम का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने यह कहते हुए तोड़-फोड़ की कि कल्ब के सदस्यों ने इस्लाम की हत्या की.

घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव बड़ गया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची. एक पुलिस सूत्रों ने ताजा घटनाक्रम पर बताया कि ‘स्थिति अब नियंत्रण में है. अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इंटरनेट सुविधाएं बंद कर दी गई हैं.’

दुकानदार की मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


ताज़ा ख़बरें