आतंकवाद देश को तोड़ नहीं सकता: राहुल गांधी


congress release new candidate list, pawan bansal will contest from chandigarh

 

पुलवामा हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि इस समय पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है. आतंकवाद की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश को तोड़ने का काम करता है, लेकिन भारत को इस तरह की कोई भी कोशिश तोड़ नहीं सकती है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने शहीदों के परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सुरक्षा बलों के परिवारों को संदेश देते हुए कहा कि ये बहुत भयावह त्रासदी है और विपक्ष सेना और उनके साथ खड़ा है.

हालांकि राहुल गांधी ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन पाकिस्तान की भूमिका की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ये किया है, उनको ये नहीं समझना चाहिए कि वो इस देश को थोड़ी सी भी चोट पहुंचा सकते हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि ये देश इन चीजों को भूलता नहीं है.

राहुल गांधी ने साथ-साथ इस प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. मनमोहन सिंह ने भी कांग्रेस अध्यक्ष की बात को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे जवानों और उनके परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़ी है. हम राष्ट्र को एकजुट रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.


ताज़ा ख़बरें