राहुल गांधी ने हार मानी, नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी


bjp and rss won't be allowed to attack culture and identity of assam says rahul gandhi

 

राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा सीट से हार मान ली है. वह बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से 24,084 वोटों से पीछे चल रहे हैं. अबतक की वोटों की गिनती में राहुल गांधी को 44. 48 फीसदी और स्मृति ईरानी को 49.06 फीसदी वोट मिले हैं.

राहुल गांधी ने कहा, “मैं नरेंद्र मोदी को जीत के लिए बधाई देता हूँ. हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. एक नरेंद्र मोदी बीजेपी की सोच है और दूसरी कांग्रेस की सोच है.”

उन्होंने कहा कि मैं जनादेश की बात करूँगा. भारत के लोगों ने अपना फ़ैसला सुनाया है कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री होंगे, और मैं इसका सम्मान करता हूँ.

राहुल गांधी ने कहा,  “मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूँ कि डरो मत, हम इस विचारधारा को जिताएंगे.”

उन्होंने कहा कि मैं हार की सेंट-परसेंट जिम्मेदारी लेता हूँ. मैं अमेठी में स्मृति ईरानी को जीत के लिए बधाई देता हूँ. मैं स्मृति ईरानी से कहना चाहता हूँ कि वो अमेठी का प्यार से ख्याल रखें.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है.


Big News