राजस्थान सरकार ने हटाई सावरकर के आगे से ‘वीर’ की उपाधि


rajasthan government will form new gram sabha

 

राजस्थान सरकार ने स्कूली किताबों से विनायक दामोदर सावरकर के नाम से वीर की उपाधि हटा दी है. इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने किताबों में कुछ अन्य बदलाव भी किए हैं. इन बदलावों के साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताबें वितरित की गई हैं.

असल में राजस्थान सरकार ने हाल ही में स्कूली किताबों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था. इस समिति की सिफारिशों पर ही किताबों में बदलाव किया गया है.

सावरकर को लेकर यह बदलाव बारहवीं की इतिहास की किताब में किया गया है. इनमें कहा गया है कि सावरकर ने 1910-11 में ब्रिटिश सरकार से नरमी बरतने की गुजारिश करते हुए खुद को पुर्तगाल का पुत्र बताया और इसके बाद तीन दया याचिकाएं भेजीं.

राजस्थान सरकार ने जिस समिति का गठन किया था, उसने सावरकर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे का समर्थक बताया है. इसके आधार पर राजस्थान सरकार ने सावरकर के जीवन परिचय में भी बदलाव किया है.

अन्य कुछ बदलावों पर अगर नजर डालें तो दसवीं की सोशल साइंस की किताब में महाराणा प्रताप को लेकर बदलाव किया गया है. वहीं बारहवीं की राजनीति विज्ञान की किताब में एक अध्याय नोटबंदी को लेकर जोड़ा गया है.

इन बदलावों को लेकर बीजेपी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. वहीं राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री गोविंद डोटसारा ने कहा है कि सारे बदलाव समिति में शामिल विशेषज्ञों की अनुशंसा पर किए गए हैं.


ताज़ा ख़बरें