पहलू खान मामले में दायर की याचिका, दोबारा जांच की अनुमति मांगी


rajasthan police moves court to reopen pehlu khan lynching case

 

राजस्थान पुलिस ने पहलू खान के दो बेटों और एक अन्य शख्स के खिलाफ दायर गो-तस्करी के मामले में एक बार फिर जांच की अनुमति मांगते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है.

2017 में गो रक्षकों ने गो-तस्करी की शक में पहलू खान को बेरहमी से पीटा था. घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पहलू ने दो दिन बाद अपना दम तोड़ दिया था. जिसके बाद पुलिस ने अपनी चार्जशीट में पहलू और उनके दो बेटों के खिलाफ अवैध रूप से गाय ले जाने का मामला दर्ज किया था.

अलवर के एसपी परिस देशमुख ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि “पहलू के दोनों बेटों इरशाद और आरिफ ने राज्य के पुलिस निदेशक से अपने पिता की हत्या के मामले में एक बार फिर जांच की मांग की है. जिसके बाद अब पुलिस कोर्ट से मामले में एक बार फिर जांच के आदेश मांग रही है.”

पहलू के बेटों के वकील हुकम चंद शर्मा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पहलू की हत्या की जगह पुलिस गैर-जरूरी मुद्दे की जांच कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गायों के नाम पर राजनीति कर रही है.

मामले में पुनः जांच की मांग करने वाली पुलिस के याचिका पर कोर्ट में आज सुनवाई करेगा.

एक अप्रैल, 2017 को पहलू अपने बेटों और कुछ अन्य लोगों के साथ गाये लेकर जयपुर से हरियाणा के नुंह जिला स्थित अपने गांव जा रहे थे. लेकिन अलवर जिले के बहरोड़ में अचानक गो रक्षकों ने उन्हें रोककर पीटना शुरू कर दिया. घटना में चोटिल हुए पहलू ने तीन अप्रैल को दम तोड़ दिया था.

बहरोड़ पुलिस स्टेशन ने अब तक मामले में कुल सात एफआईआर दर्ज की है. जिसमें से एक मामला भीड़ द्वारा हत्या को लेकर था जबकि छह मामले गो-तस्करी से जुड़े हुए थे.

गो-तस्करी को लेकर दायर छह चार्जशीट में से आखिरी इसी साल 24 मई को दर्ज की गई थी. इस चार्जशीट में कहा गया है कि पहलू खान और उनके बेटों ने बोवाइन एनीमल (वध प्रतिषेध और अस्थायी प्रवासन या निर्यात पर प्रतिबंध) एक्ट, 1995 का उल्लंघन किया है.

पहलू के दोनों बेटे अपने बचाव में अब तक कहते रहे हैं कि उन्होंने गायें जयपुर में एक पशु मेले से खरीदी थीं और उनके पास इसकी रसीद भी है.

पहलू की हत्या से जु़ड़े मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया था. सभी नौ आरोपियों के खिलाफ दायर चार्जशीट इसी साल फरवरी में बहरोड़ स्थित कोर्ट के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के समक्ष पेश की गई थीं.

हाल ही में गो-तस्करी को लेकर दायर चार्जशीट में पहलू का नाम होने की खबरें सामने आई थीं. हालांकि कुछ ही समय बाद राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया था कि यह सच नहीं है. पुलिस ने बताया कि पहलू के दो बेटों के अलावा खान मोहम्मद को मामले में आरोपी बनाया गया है.


ताज़ा ख़बरें