राजीव गांधी हत्या मामले में सजा काट रही नलिनी को मिली 30 दिनों की परोल


rajeev gandhi murder  convicted nalini gets 30 days of parole

 

मद्रास हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्या मामले में दोषी करार नलिनी श्रीहरन को एक महीने की परोल की इजाजत दी है. राजीव गांधी हत्या मामले में सात लोगों पर दोष सिद्ध हुआ है जिसमें से एक नलिनी श्रीहरन भी हैं.

नलिनी उम्र कैद की सजा काट रही हैं. उन्होंने बेटी की शादी की तैयारी के लिए छह महीने की परोल की इजाजत मांगी थी लेकिन उन्हें सिर्फ एक महीने की परोल दी गई है.

उन्होंने परोल की याचिका डालते हुए खुद अपने मामले की पैरवी करने की अनुमति मांगी थी. इस पर मद्रास हाई कोर्ट ने कहा था कि नलिनी को खुद अपने मामले की पैरवी करने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है.

नलिनी 27 साल से राजीव गांधी हत्या मामले में सजा काट रही है. वो भारत में सबसे ज्यादा दिनों तक सजा काटने वाली महिला कैदी हैं.

राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक रैली के दौरान आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी.


ताज़ा ख़बरें