मारुति सुजुकी की बिक्री में 22 फीसदी की कमी


Auto sales fall 21% in May facing worst decline in of 18 year

 

यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस साल मई महीने में 22 प्रतिशत गिरकर 1,34,641 इकाइयों पर आ गई है. साथ ही कंपनी का निर्यात भी 2.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,089 इकाइयों पर पहुंच गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल मई में उसने 1,72,512 वाहनों की बिक्री की थी.

वहीं अबकी बार कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,63,200 वाहनों से 23.10 प्रतिशत गिरकर 1,25,552 वाहनों पर आ गई है.

इस दौरान आल्टो और वैगनार समेत मिनी कारों की बिक्री 37,864 इकाइयों की तुलना में 56.7 प्रतिशत गिरकर 16,394 इकाइयों पर आ गई है.

मई महीने के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 77,263 इकाइयों से 9.2 प्रतिशत गिरकर 70,135 इकाइयों पर आ गई.

मध्यम आकार की सेडान सिआज की बिक्री भी 4,024 इकाइयों से गिरकर 3,592 इकाइयों पर आ गयी.

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 25,629 इकाइयों की तुलना में 25.3 प्रतिशत घटकर 19,152 इकाइयों पर पहुंच गई.


ताज़ा ख़बरें