सुरेश वाडकर को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार


Sangeet Natya Akademi Award for Suresh Wadkar

 

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर को सुगम संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2018 के ‘संगीत नाट्य अकादमी अवार्ड’ के लिए चुना गया है. इसके साथ ही नाटक लेखन में राजीव नाईक और अभिनय में सुहास जोशी को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा एक कार्यक्रम में दिए जाएंगे.

शास्त्रीय गायक समीन कशालकर का उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां युवा पुरस्कार के लिए चयन हुआ है.

तबला वादक ज़ाकिर हुसैन, शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, नर्तक जतिन गोस्वामी और वैज्ञानिक के कल्याणसुंदरम पिल्लई को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप के लिए चुना गया है.

अकादमी की फेलोशिप बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है, जो‍ किसी भी समय 40 सदस्‍यों तक सीमि‍त रहती है. उपरोक्‍त चार हस्तियों के चयन से वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के फेलो की संख्‍या 40 हो गई है.

संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि संगीत नाटक अकादमी की आम परिषद ने 26 जून को असम के गुवाहाटी में हुई बैठक में यह चयन किया था.

आम परिषद ने 2018 के लिए संगीत, नृत्‍य, थियेटर, परम्‍परागत,लोक, जनजातीय संगीत, नृत्‍य, थियेटर, कठपुतली कला और अदाकारी के क्षेत्र में योगदान के लिए 44 कलाकारों का संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कारों के लिए चयन किया है. इन 44 कलाकारों में तीन को संयुक्‍त पुरस्‍कार दिया जाना शामिल हैं.

अकादमी पुरस्‍कार 1952 से दिया जा रहा है. अकादमी फेलो को तीन लाख रुपये और अकादमी पुरस्‍कार के रूप में ताम्रपत्र और अंगवस्‍त्रम के अलावा एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती है.


ताज़ा ख़बरें